🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 15 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 15

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 15

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 15 में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि मनुष्य अपने शरीर, मन या वाणी से जो भी उचित या अनुचित कर्म करता है, वे पाँच कारणों से ही सम्पन्न होते हैं।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-15
श्लोक:
शरीरवाङ्मनोभिर्यत्कर्म प्रारभते नरः ।
न्याय्यं वा विपरीतं वा पञ्चैते तस्य हेतवः ॥१५॥

Transliteration:
śharīra-vāṅ-manobhir yat karma prārabhate naraḥ
nyāyyaṁ vā viparītaṁ vā pañchaite tasya hetavaḥ

अर्थ:

मनुष्य अपने शरीर, मन या वाणी से जो भी उचित या अनुचित कर्म करता है, वह इन पाँच कारणों के फलस्वरूप होता है।

Meaning:
Whatever action a man performs with his body, speech, or mind-whether right or wrong-these five are its causes.

तात्पर्य:

इस श्लोक में न्याय्य (उचित) तथा विपरीत (अनुचित) शब्द अत्यन्त महत्त्वपूर्ण हैं। सही कार्य शास्त्रों में निर्दिष्ट निर्देशों के अनुसार किया जाता है और अनुचित कार्य में शास्त्रीय आदेशों की अवहेलना की जाती है।
किन्तु जो भी कर्म किया जाता है, उसकी पूर्णता के लिए इन पाँच कारणों की आवश्यकता पड़ती है।

In this verse, the words nyāyya (proper) and viparīta (improper) are significant. Proper action is that which is performed according to scriptural injunctions, while improper action neglects scriptural regulations. Whatever action is undertaken-whether right or wrong-it requires the cooperation of these five causes for its accomplishment.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने