Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 2 में भगवान श्रीकृष्ण संन्यास और त्याग का अंतर बताते हैं - संन्यास है कामना-जनित कर्मों का त्याग और त्याग है कर्मफलों का परित्याग।
श्लोक:
काम्यानां कर्मणां न्यासं सन्यासं कवयो विदुः ।
सर्वकर्मफलत्यागं प्राहुस्त्यागं विचक्षणाः ॥२॥
Transliteration:
kāmyānāṁ karmaṇāṁ nyāsaṁ sannyāsaṁ kavayo viduḥ
sarva-karma-phala-tyāgaṁ prāhus tyāgaṁ vichakṣhaṇāḥ
भगवान् ने कहा - भौतिक इच्छा पर आधारित कर्मों के परित्याग को विद्वान लोग संन्यास कहते हैं और समस्त कर्मों के फल-त्याग को बुद्धिमान लोग त्याग कहते हैं।
Meaning:
The Supreme Lord said: The wise understand sannyāsa to be the renunciation of actions performed with material desires, while learned men declare tyāga as the abandonment of the fruits of all actions.
कर्मफल की आकांक्षा से किये गये कर्म का त्याग करना चाहिए। यही भगवद्गीता का उपदेश है। लेकिन जिन कर्मों से उच्च आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त हो, उनका परित्याग नहीं करना चाहिए। अगले श्लोकों से यह स्पष्ट हो जायगा।
वैदिक साहित्य में किसी विशेष उद्देश्य से यज्ञ सम्पन्न करने की अनेक विधियों का उल्लेख है। कुछ यज्ञ ऐसे हैं, जो अच्छी सन्तान प्राप्त करने के लिए या स्वर्ग की प्राप्ति के लिए किये जाते हैं, लेकिन जो यज्ञ इच्छाओं के वशीभूत हों, उनको बन्द करना चाहिए। परन्तु आध्यात्मिक ज्ञान में उन्नति या हृदय की शुद्धि के लिए किये जाने वाले यज्ञों का परित्याग करना उचित नहीं है।
The Lord here explains the subtle difference between sannyāsa and tyāga. To renounce actions motivated by material desires is called sannyāsa, while to renounce the attachment to the results of all actions is known as tyāga.
In the Vedic scriptures, many rituals are prescribed for material gains, such as obtaining progeny or attaining heavenly abodes. These desire-driven sacrifices should be abandoned, for they bind the soul to material existence. However, sacrifices and duties performed for self-purification and advancement in spiritual knowledge must not be renounced. Thus, the essence of renunciation is not in abandoning action itself, but in giving up selfish motives and fruitive expectations.
एक टिप्पणी भेजें