Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 4 में भगवान श्रीकृष्ण त्याग की त्रिविध परिभाषा बताते हैं और स्पष्ट करते हैं कि उनका निर्णय ही अंतिम और प्रमाणिक है।
श्लोक:
निश्चयं शृणु मे तत्र त्यागे भरतसत्तम ।
त्यागो हि पुरुषव्याघ्र त्रिविधः सम्प्रकीर्तितः ॥४॥
Transliteration:
niśhchayaṁ śhṛiṇu me tatra tyāge bharata-sattama
tyāgo hi puruṣha-vyāghra tri-vidhaḥ samprakīrtitaḥ
हे भरतश्रेष्ठ! अब त्याग के विषय में मेरा निर्णय सुनो। हे नरशार्दूल! शास्त्रों में त्याग तीन तरह का बताया गया है।
Meaning:
O best of the Bharatas, hear My conclusion regarding renunciation. O tiger among men, in the scriptures renunciation has been declared to be of three kinds.
यद्यपि त्याग के विषय में विभिन्न प्रकार के मत हैं, लेकिन परम पुरुष श्रीकृष्ण अपना निर्णय दे रहे हैं, जिसे अन्तिम माना जाना चाहिए। निस्सन्देह, सारे वेद भगवान् द्वारा प्रदत्त विभिन्न विधान (नियम) हैं। यहाँ पर भगवान् साक्षात् उपस्थित हैं, अतएव उनके वचनों को अन्तिम मान लेना चाहिए।
भगवान् कहते हैं कि भौतिक प्रकृति के तीन गुणों में से जिस गुण में त्याग किया जाता है, उसी के अनुसार त्याग का प्रकार समझना चाहिए।
Although there are many opinions about renunciation, here the Supreme Lord Krishna Himself gives the final conclusion, which should be accepted as authoritative. The Vedic scriptures consist of various instructions given by the Lord, but since Krishna is personally present here, His words are the ultimate authority. He declares that renunciation (tyāga) is of three kinds, according to the modes of material nature in which it is performed.
एक टिप्पणी भेजें