🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 5 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 5

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 5

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 5 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि यज्ञ, दान और तपस्या जैसे पवित्र कर्मों का कभी परित्याग नहीं करना चाहिए। ये कर्म मनुष्यों को शुद्ध बनाते हैं और समाज की उन्नति में सहायक होते हैं।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-5
श्लोक:
यज्ञदानतपः कर्म न त्याज्यं कार्यमेव तत् ।
यज्ञो दानं तपश्चैव पावनानि मनीषिणाम् ॥५॥

Transliteration:
yajña-dāna-tapaḥ-karma na tyājyaṁ kāryam eva tat
yajño dānaṁ tapaśh chaiva pāvanāni manīṣhiṇām

अर्थ:

यज्ञ, दान तथा तपस्या के कर्मों का कभी परित्याग नहीं करना चाहिए, उन्हें अवश्य सम्पन्न करना चाहिए। निस्सन्देह यज्ञ, दान तथा तपस्या महात्माओं को भी शुद्ध बनाते हैं।

Meaning:
Acts of sacrifice, charity, and austerity should never be abandoned; they must surely be performed. Indeed, sacrifice, charity, and austerity are purifying even for the great souls.

तात्पर्य:

योगी को चाहिए कि मानव समाज की उन्नति के लिए कर्म करे। मनुष्य को आध्यात्मिक जीवन तक ऊपर उठाने के लिए अनेक संस्कार (पवित्र कर्म) हैं। उदाहरणार्थ, विवाहोत्सव एक यज्ञ माना जाता है। यह विवाह यज्ञ कहलाता है। क्या एक संन्यासी, जिसने अपना पारिवारिक सम्बन्ध त्याग कर संन्यास ग्रहण कर लिया है, विवाहोत्सव को प्रोत्साहन दे? भगवान् कहते हैं कि कोई भी यज्ञ जो मानव कल्याण के लिए हो, उसका कभी भी परित्याग न करे। विवाह यज्ञ मानव मन को संयमित करने के लिए है, जिससे आध्यात्मिक प्रगति के लिए वह शान्त बन सके। संन्यासी को भी चाहिए कि इस विवाह यज्ञ की संस्तुति अधिकांश मनुष्यों के लिए करे। संन्यासियों को चाहिए कि स्त्रियों का संग न करें, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि जो व्यक्ति अभी जीवन की निम्न अवस्थाओं में है, अर्थात् जो तरुण है, वह विवाह-यज्ञ में पत्नी न स्वीकार करे। सारे यज्ञ परमेश्वर की प्राप्ति के लिए हैं।
अतएव निम्नतर अवस्थाओं में यज्ञों का परित्याग नहीं करना चाहिए। इसी प्रकार दान हृदय की शुद्धि (संस्कार) के लिए है। यदि दान सुपात्र को दिया जाता है, तो इससे आध्यात्मिक जीवन में प्रगति होती है, जैसा कि पहले वर्णन किया जा चुका है।

A yogi should act for the upliftment of human society. There are many purificatory acts (samskaras) meant to elevate one to spiritual life. For example, marriage is considered a yajña (sacrifice). This is called the marriage sacrifice. Should a sannyasi, who has renounced family life, encourage marriage? Lord Krishna says that no yajña meant for the welfare of humanity should ever be given up. The marriage yajña helps control the mind and leads one toward spiritual advancement. Thus, even a sannyasi should recommend it for most people. Though sannyasis must avoid association with women, this does not mean that young men in the lower stages of life should avoid marriage. All yajñas are ultimately meant for realizing the Supreme Lord. Therefore, such sacrifices should not be renounced in the lower stages of life. Similarly, charity purifies the heart. When charity is given to a worthy person, it helps one progress in spiritual life, as explained earlier.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने