🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 6 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 6

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 6

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 6 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि सभी कर्मों को आसक्ति और फल की इच्छा से मुक्त होकर करना चाहिए। यही कर्तव्य की सर्वोच्च समझ है।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-6
श्लोक:
एतान्यपि तु कर्माणि सङ्गं त्यक्त्वा फलानि च ।
कर्तव्यानीति मे पार्थ निश्चितं मतमुत्तमम् ॥६॥

Transliteration:
etāny api tu karmāṇi saṅgaṁ tyaktvā phalāni cha
kartavyānīti me pārtha niśhchitaṁ matam uttamam

अर्थ:

इन सारे कार्यों को किसी प्रकार की आसक्ति या फल की आशा के बिना सम्पन्न करना चाहिए। हे पृथापुत्र! इन्हें कर्तव्य मानकर सम्पन्न किया जाना चाहिए। यही मेरा अन्तिम मत है।

Meaning:
All these actions should be performed without attachment or desire for the results. O son of Pritha, they should be done merely as duty. This is my final and supreme opinion.

तात्पर्य:

यद्यपि सारे यज्ञ शुद्ध करने वाले हैं, लेकिन मनुष्य को ऐसे कार्यों से किसी फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। दूसरे शब्दों में, जीवन में जितने सारे यज्ञ भौतिक उन्नति के लिए हैं, उनका परित्याग करना चाहिए। लेकिन जिन यज्ञों से मनुष्य का अस्तित्व शुद्ध हो और जो आध्यात्मिक स्तर तक उठाने वाले हों, उनको कभी बन्द नहीं करना चाहिए। जिस किसी वस्तु से कृष्णभावनामृत तक पहुँचा जा सके, उसको प्रोत्साहन देना चाहिए।
श्रीमद्भागवत में भी यह कहा गया है कि जिस कार्य से भगवद्भक्ति का लाभ हो, उसे स्वीकार करना चाहिए। यही धर्म की सर्वोच्च कसौटी है। भगवद्भक्त को ऐसे किसी भी कर्म, यज्ञ या दान को स्वीकार करना चाहिए, जो भगवद्भक्ति करने में सहायक हो।

Although all sacrifices purify, one should not perform them with desire for material gain. Actions meant only for material progress should be abandoned. But those actions which purify the soul and elevate one to spiritual life should never be abandoned. Whatever helps one reach the essence of Krishna devotion should be encouraged. As stated in Srimad Bhagavatam, any work that aids in devotional service should be accepted. This is the highest standard of dharma. A devotee should accept any act, yajña, or charity that assists in cultivating devotion to Krishna.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने