🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 7 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 7

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 7

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 7 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि नियत कर्म का परित्याग तामसिक है। नियत कर्म कभी नहीं छोड़ने चाहिए।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-7
श्लोक:
नियतस्य तु सन्यासः कर्मणो नोपपद्यते ।
मोहात्तस्य परित्यागस्तामसः परिकीर्तितः ॥७॥

Transliteration:
niyatasya tu sannyāsaḥ karmaṇo nopapadyate
mohāt tasya parityāgas tāmasaḥ parikīrtitaḥ

अर्थ:

निर्दिष्ट कर्तव्यों को कभी नहीं त्यागना चाहिए। यदि कोई मोहवश अपने नियत कर्मों का परित्याग कर देता है, तो ऐसे त्याग को तामसी कहा जाता है।

Meaning:
One should never abandon prescribed duties. If someone abandons them out of delusion, such renunciation is declared tamasic.

तात्पर्य:

जो कार्य भौतिक तुष्टि के लिए किया जाता है, उसे अवश्य ही त्याग दे, लेकिन जिन कार्यों से आध्यात्मिक उन्नति हो, यथा भगवान् के लिए भोजन बनाना, भगवान् को भोग अर्पित करना, फिर प्रसाद ग्रहण करना, उनकी संस्तुति की जाती है। कहा जाता है कि संन्यासी को अपने लिए भोजन नहीं बनाना चाहिए। लेकिन अपने लिए भोजन पकाना भले ही वर्जित हो, परमेश्वर के लिए भोजन पकाना वर्जित नहीं है।
इसी प्रकार अपने शिष्य की कृष्णभावनामृत में प्रगति करने में सहायक बनने के लिए संन्यासी विवाह यज्ञ सम्पन्न करा सकता है। यदि कोई ऐसे कार्यों का परित्याग कर देता है, तो यह समझना चाहिए कि वह तमोगुण के अधीन है।

Actions performed for material satisfaction should indeed be abandoned, but those that aid spiritual progress-such as preparing food for God, offering it to Him, and then receiving it as prasadam-are approved. While a renunciate may not cook for personal consumption, preparing food for the Supreme Lord is not forbidden. Similarly, a renunciate may arrange a marriage yajña to help a disciple advance in Krishna devotion. Abandoning such duties indicates one is under the influence of tamas (ignorance).

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने