Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 12 में श्रीकृष्ण कहते हैं कि त्याग न करने वालों को मृत्यु के बाद तीन प्रकार के कर्मफल भोगने पड़ते हैं - इष्ट, अनिष्ट और मिश्रित। लेकिन सच्चे संन्यासी को ऐसे फल का सुख-दुःख नहीं सहना पड़ता।
श्लोक:
अनिष्टमिष्टं मिश्रं च त्रिविधं कर्मणः फलम् ।
भवत्यत्यागिनां प्रेत्य न तु सन्यासिनां क्वचित् ॥१२॥
Transliteration:
aniṣhṭam iṣhṭaṁ miśhraṁ cha tri-vidhaṁ karmaṇaḥ phalam
bhavaty atyāgināṁ pretya na tu sannyāsināṁ kvachit
जो त्यागी नहीं है, उसके लिए इच्छित (इष्ट), अनिच्छित (अनिष्ट) तथा मिश्रित - ये तीन प्रकार के कर्मफल मृत्यु के बाद मिलते हैं। लेकिन जो संन्यासी हैं, उन्हें ऐसे फल का सुख-दुःख नहीं भोगना पड़ता।
Meaning:
The threefold results of actions-desirable, undesirable, and mixed-accrue after death to those who are not renounced. But those who are truly renounced, the sannyasis, never experience such results.
जो कृष्णभावनामय व्यक्ति कृष्ण के साथ अपने सम्बन्ध को जानते हुए कर्म करता है, वह सदैव मुक्त रहता है। अतएव उसे मृत्यु के पश्चात् अपने कर्मफलों का सुख-दुःख नहीं भोगना पड़ता।
A person who works in Krishna consciousness, recognizing his eternal relationship with Krishna, remains liberated even while performing actions. Such a devotee does not have to suffer or enjoy the results of past actions after death. On the other hand, those who do not renounce the fruits of work are bound to experience the threefold reactions-pleasant, unpleasant, and mixed-after leaving the body.
एक टिप्पणी भेजें