🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 22 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 22

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 22

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 22 में श्रीकृष्ण कहते हैं कि जिस ज्ञान से मनुष्य किसी तुच्छ कार्य में ही लिप्त रहता है और सत्य को नहीं जानता, वह तामसी कहा जाता है।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-22
श्लोक:
यत्तु कृत्स्नवदेकस्मिन्कार्ये सक्तमहैतुकम्
अतत्त्वार्थवदल्पं च तत्तामसमुदाहृतम् ॥२२॥

Transliteration:
yat tu kṛitsna-vad ekasmin kārye saktam ahaitukam
atattvārtha-vad alpaṁ cha tat tāmasam udāhṛitam

अर्थ:

और वह ज्ञान, जिससे मनुष्य किसी एक प्रकार के कार्य को, जो अति तुच्छ है, सब कुछ मान कर, सत्य को जाने बिना उसमें लिप्त रहता है, तामसी कहा जाता है।

Meaning:
That knowledge by which a person engages in a single, trivial act, considering it everything, without understanding the truth, is declared to be in the mode of ignorance (tamasic).

तात्पर्य:

सामान्य मनुष्य का 'ज्ञान' सदैव तामसी होता है, क्योंकि प्रत्येक बद्धजीव तमोगुण में ही उत्पन्न होता है। जो व्यक्ति प्रमाणों से या शास्त्रीय आदेशों के माध्यम से ज्ञान अर्जित नहीं करता, उसका ज्ञान शरीर तक ही सीमित रहता है। उसे शास्त्रों के आदेशानुसार कार्य करने की चिन्ता नहीं होती। उसके लिए धन ही ईश्वर है और ज्ञान का अर्थ शारीरिक आवश्यकताओं की तुष्टि है। ऐसे ज्ञान का परम सत्य से कोई सम्बन्ध नहीं होता। यह बहुत कुछ साधारण पशुओं के ज्ञान यथा खाने, सोने, रक्षा करने तथा मैथुन करने का ज्ञान जैसा है। ऐसे ज्ञान को यहाँ पर तमोगुण से उत्पन्न बताया गया है। दूसरे शब्दों में, इस शरीर से परे आत्मा सम्बन्धी ज्ञान सात्त्विक ज्ञान कहलाता है। जिस ज्ञान से लौकिक तर्क तथा चिन्तन (मनोधर्म) द्वारा नाना प्रकार के सिद्धान्त तथा वाद जन्म लें, वह राजसी है और शरीर को सुखमय बनाये रखने वाले ज्ञान को तामसी कहा जाता है।

Tamasic knowledge arises when a being engages in trivial acts, limited to material sense enjoyment, without understanding the supreme truth. Such knowledge is bound by bodily needs and is ignorant of spiritual reality. In contrast, knowledge beyond the body, concerning the soul, is sattvic, while knowledge based on worldly logic and reasoning that provides temporary pleasure is rajasic.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने