Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 24 में श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो कार्य केवल इच्छाओं की पूर्ति के लिए अथवा अहंकार के वशीभूत होकर अत्यधिक प्रयास से किया जाता है, वह रजोगुणी कहलाता है।
श्लोक:
यत्तु कामेप्सुना कर्म साहङ्कारेण वा पुनः ।
क्रियते बहुलायासं तद्राजसमुदाहृतम् ॥२४॥
Transliteration:
yat tu kāmepsunā karma sāhankārena vā punaḥ
kriyate bahulāyāsaṁ tad rājasam udāhṛitam
लेकिन जो कार्य अपनी इच्छा पूर्ति के निमित्त प्रयासपूर्वक एवं मिथ्या अहंकार के भाव से किया जाता है, वह रजोगुणी कहा जाता है।
Meaning:
But the action which is performed with great effort by one who seeks to gratify desires, or performed with arrogance and ego, is said to be in the mode of passion (rajasic).
रजोगुणी कर्म वे होते हैं जो इच्छाओं की पूर्ति और व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए किए जाते हैं। ऐसे कार्यों में अहंकार, दिखावा और परिश्रम की अधिकता होती है। इन कार्यों के पीछे आत्मिक शांति या भगवान की प्रसन्नता नहीं होती, बल्कि केवल इन्द्रिय-तृप्ति और प्रतिष्ठा की लालसा रहती है। अतः ये कर्म मनुष्य को बाँधने वाले होते हैं।
Rajasic action arises from desire and ego. It is characterized by restless effort, attachment to results, and selfish motivation. Such work does not elevate the soul but binds it further in material existence.
एक टिप्पणी भेजें