🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 26 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 26

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 26

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 26 में श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो कर्ता अहंकाररहित, उत्साही और सफलता-असफलता में समभाव रखता है, वह सात्त्विक कर्ता कहलाता है।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-26
श्लोक:
मुक्तसङ्गोऽनहंवादी धृत्युत्साहसमन्वितः ।
सिद्ध्यसिद्धयोर्निर्विकारः कर्ता सात्त्विक उच्यते ॥२६॥

Transliteration:
mukta-saṅgo ‘nahaṁ-vādī dhṛity-utsāha-samanvitaḥ
siddhy-asiddhyor nirvikāraḥ kartā sāttvika uchyate

अर्थ:

जो व्यक्ति भौतिक गुणों के संसर्ग के बिना अहंकाररहित, संकल्प तथा उत्साहपूर्वक अपना कर्म करता है और सफलता अथवा असफलता में अविचलित रहता है, वह सात्त्विक कर्ता कहलाता है।

Meaning:
One who is free from attachment and ego, endowed with determination and enthusiasm, and remains undisturbed in success or failure, is said to be a sattvic doer.

तात्पर्य:

कृष्णभावनामय व्यक्ति सदैव प्रकृति के गुणों से अतीत होता है। उसे अपने को सौंपे गये कर्म के परिणाम की कोई आकांक्षा नहीं रहती, क्योंकि वह मिथ्या अहंकार तथा घमंड से परे होता है। फिर भी कार्य के पूर्ण होने तक वह सदैव उत्साह से पूर्ण रहता है। उसे होने वाले कष्टों की कोई चिन्ता नहीं होती, वह सदैव उत्साहपूर्ण रहता है। वह सफलता या विफलता की परवाह नहीं करता, वह सुख-दुःख में समभाव रहता है। ऐसा कर्ता सात्त्विक है।

A devotee of Krishna transcends the modes of nature and performs duties without selfish desires. Free from ego and pride, he works with steadfast enthusiasm, accepting both success and failure with equanimity. Such a performer of action is considered sattvic.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने