🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 30 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 30

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 30

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 30 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि जो बुद्धि शास्त्रानुसार यह जानती है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं, भय और अभय क्या है तथा क्या बंधन और क्या मुक्ति है, वही सात्त्विक बुद्धि है।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-30
श्लोक:
प्रवृत्तिं च निवृत्तिं च कार्याकार्ये भयाभये ।
बन्धं मोक्षं च या वेत्ति बुद्धिः सा पार्थ सात्त्विकी ॥३०॥

Transliteration:
pravṛittiṁ cha nivṛittiṁ cha kāryākārye bhayābhaye
bandhaṁ mokṣhaṁ cha yā vetti buddhiḥ sā pārtha sāttvikī

अर्थ:

हे पृथापुत्र! वह बुद्धि सतोगुणी है, जिसके द्वारा मनुष्य यह जानता है कि क्या करणीय है और क्या नहीं है, किससे डरना चाहिए और किससे नहीं, क्या बाँधने वाला है और क्या मुक्ति देने वाला है।

Meaning:
O son of Pritha, that intellect which understands what ought to be done and what ought not to be done, what is to be feared and what is not to be feared, what is binding and what leads to liberation that intellect is considered to be in the mode of goodness.

तात्पर्य:

शास्त्रों के निर्देशानुसार कर्म करने को या उन कर्मों को करना, जिन्हें किया जाना चाहिए, प्रवृत्ति कहते हैं। जिन कार्यों का इस तरह निर्देश नहीं होता वे नहीं किये जाने चाहिए। जो व्यक्ति शास्त्रों के निर्देशों को नहीं जानता, वह कर्मों तथा उनकी प्रतिक्रिया से बँध जाता है। जो बुद्धि अच्छे-बुरे का भेद बताती है, वह सात्त्विकी है।

Sattvic intelligence discerns the true path of action and renunciation, guided by scriptural injunctions. It clearly distinguishes between duty and non-duty, fear and fearlessness, bondage and liberation. Such intelligence directs one towards righteous living and ultimate freedom.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने