Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 31 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो बुद्धि धर्म और अधर्म, करणीय और अकरणीय कर्म का यथार्थ भेद नहीं कर पाती, वह राजसी बुद्धि कहलाती है।
श्लोक:
यया धर्ममधर्मं च कार्यं चाकार्यमेव च ।
अयथावत्प्रजानाति बुद्धिः सा पार्थ राजसी ॥३१॥
Transliteration:
yayā dharmam adharmaṁ cha kāryaṁ chākāryam eva cha
ayathāvat prajānāti buddhiḥ sā pārtha rājasī
हे पृथापुत्र! जो बुद्धि धर्म तथा अधर्म, करणीय तथा अकरणीय कर्म में भेद नहीं कर पाती, वह राजसी है।
Meaning:
O son of Pritha, the intelligence which, in a distorted way, cannot correctly distinguish between righteousness and unrighteousness, between what should be done and what should not be done, that intelligence is said to be in the mode of passion.
राजसी बुद्धि स्पष्ट रूप से सत्य और असत्य का विवेचन नहीं कर पाती। ऐसे व्यक्ति की सोच भौतिक इच्छाओं और आसक्ति से प्रभावित होती है। वह शास्त्रों के निर्देशों को सही रूप में न समझकर कर्म करता है और धर्म-अधर्म का यथार्थ ज्ञान न होने के कारण भ्रमित रहता है।
The intelligence in the mode of passion fails to see things as they are. It misunderstands righteousness and unrighteousness, duty and non-duty. Such intelligence, influenced by desires and attachments, leads one to confusion and improper action.
एक टिप्पणी भेजें