🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 37 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 37

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 37

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 37 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो सुख प्रारम्भ में विष के समान प्रतीत होता है, परन्तु अन्त में अमृत के समान फल देता है और आत्मबुद्धि को शुद्ध करता है, वही सात्त्विक सुख कहलाता है।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-37
श्लोक:
यत्तदग्रे विषमिव परिणामेऽमृतोपमम् ।
तत्सुखं सात्त्विकं प्रोक्तमात्मबुद्धिप्रसादजम् ॥३७॥

Transliteration:
yat tad agre viṣham iva pariṇāme ‘mṛitopamam
tat sukhaṁ sāttvikaṁ proktam ātma-buddhi-prasāda-jam

अर्थ:

जो प्रारम्भ में विष जैसा लगता है, लेकिन अन्त में अमृत के समान है और जो मनुष्य में आत्म-साक्षात्कार जगाता है, वह सात्त्विक सुख कहलाता है।

Meaning:
That happiness which appears like poison in the beginning but is like nectar in the end, and which arises from the serenity of one’s mind and self-realization, is declared to be of the nature of goodness (sāttvika happiness).

तात्पर्य:

आत्म-साक्षात्कार के साधन में मन तथा इन्द्रियों को वश में करने तथा मन को आत्मकेन्द्रित करने के लिए नाना प्रकार के विधि-विधानों का पालन करना पड़ता है। ये सारी विधियाँ बहुत कठिन और विष के समान अत्यन्त कड़वी लगने वाली हैं, लेकिन यदि कोई इन नियमों के पालन में सफल हो जाता है और दिव्य पद को प्राप्त हो जाता है, तो वह वास्तविक अमृत का पान करने लगता है और जीवन का सुख प्राप्त करता है।

In the process of self-realization, one must restrain the mind and senses and follow various rules of discipline. In the beginning, such regulation seems as bitter as poison, but for one who succeeds in practicing it and attains divine realization, the result is like nectar. True happiness comes when the mind becomes tranquil and centered in the Self.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने