🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 39 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 39

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 39

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 39 में भगवान श्रीकृष्ण तामसिक सुख का वर्णन करते हैं- जो अज्ञान, आलस्य और निद्रा से उत्पन्न होता है, जो आत्मज्ञान को ढक देता है और मोह उत्पन्न करता है।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-39
श्लोक:
यदग्रे चानुबन्धे च सुखं मोहनमात्मनः ।
निद्रालस्यप्रमादोत्थं तत्तामसमुदाहृतम् ॥३९॥

Transliteration:
yad agre chānubandhe cha sukhaṁ mohanam ātmanaḥ
nidrālasya-pramādotthaṁ tat tāmasam udāhṛitam

अर्थ:

जो सुख आत्म-साक्षात्कार के प्रति अन्धा है, जो प्रारम्भ से लेकर अन्त तक मोहकारक है और जो निद्रा, आलस्य तथा प्रमाद से उत्पन्न होता है, वह तामसी कहलाता है।

Meaning:
That happiness which deludes the self, both in the beginning and in its result, arising from sleep, laziness, and negligence is declared to be of the nature of ignorance (tamasic happiness).

तात्पर्य:

जो व्यक्ति आलस्य तथा निद्रा में ही सुखी रहता है, वह निश्चय ही तमोगुणी है। जिस व्यक्ति को इसका कोई अनुमान नहीं है कि किस प्रकार कर्म किया जाय और किस प्रकार नहीं, वह भी तमोगुणी है। तमोगुणी व्यक्ति के लिए सारी वस्तुएँ भ्रम (मोह) हैं। उसे न तो प्रारम्भ में सुख मिलता है, न अन्त में। रजोगुणी व्यक्ति को प्रारम्भ में कुछ क्षणिक सुख और अन्त में दुःख हो सकता है, लेकिन जो तमोगुणी है, उसे प्रारम्भ में तथा अन्त में दुःख ही दुःख मिलता है।

A person who feels pleasure in idleness and sleep is certainly influenced by ignorance. Such an individual neither understands what should be done nor what should be avoided. His happiness is born of delusion and leads only to darkness. Unlike rajasic pleasure, which at least begins with temporary joy, tamasic pleasure brings only misery from beginning to end. It binds the soul in ignorance, obstructing spiritual realization and progress.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने