🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 41 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 41

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 41

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 41 में भगवान श्रीकृष्ण ने चार वर्णों - ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र - के कर्मों को उनके स्वभावजन्य गुणों के अनुसार बताया है। यह श्लोक समाज में कर्म आधारित वर्ग व्यवस्था का दार्शनिक आधार प्रस्तुत करता है।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-41
श्लोक:
ब्राह्मणक्षत्रियविशां शूद्राणां च परंतप।
कर्माणि प्रविभक्तानि स्वभावप्रभवैर्गुणैः ॥४१॥

Transliteration:
brāhmaṇa-kṣhatriya-viśhāṁ śhūdrāṇāṁ cha parantapa
karmāṇi pravibhaktāni svabhāva-prabhavair guṇaiḥ

अर्थ:

हे परन्तप! ब्राह्मणों, क्षत्रियों, वैश्यों तथा शूद्रों में प्रकृति के गुणों के अनुसार उनके स्वभाव द्वारा उत्पन्न गुणों के द्वारा भेद किया जाता है।

Meaning:
O Arjuna, the duties of the Brāhmaṇas, Kṣhatriyas, Vaiśhyas, and Shūdras are divided according to the qualities born of their own nature, in accordance with the modes of material nature.

तात्पर्य:

भगवान श्रीकृष्ण यहाँ चारों वर्णों के कार्यों का उल्लेख करते हैं। समाज में प्रत्येक व्यक्ति का कार्य उसके जन्म से नहीं, बल्कि उसके स्वभाव और गुणों से निर्धारित होता है। ब्राह्मण वे हैं जिनमें शान्ति, आत्मसंयम, तप, पवित्रता, सहनशीलता, सत्य और ज्ञान जैसे गुण होते हैं। क्षत्रियों में शौर्य, तेज, धैर्य, नेतृत्व और दूसरों की रक्षा करने की प्रवृत्ति होती है। वैश्य व्यापार, कृषि और गोपालन के कार्य करते हैं, जबकि शूद्र सेवा-कार्य में निपुण होते हैं। इस प्रकार, सम्पूर्ण सामाजिक व्यवस्था प्रकृति द्वारा उत्पन्न गुणों पर आधारित होती है, न कि किसी जन्म-आधारित भेदभाव पर।

Here Lord Krishna explains that the duties of the four divisions of human society are determined not by birth but by the qualities and nature arising from the three modes of material nature. The Brāhmaṇas possess qualities of serenity, self-control, austerity, purity, forgiveness, truthfulness, and knowledge. The Kṣhatriyas are characterized by heroism, strength, determination, and leadership. The Vaiśhyas are inclined toward agriculture, trade, and cow protection, while the Shūdras are skilled in service. Thus, the varna system is a functional and natural order meant for the harmonious working of society, based on individual qualities rather than hereditary privilege.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने