Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 42 में भगवान श्रीकृष्ण ब्राह्मण के स्वभावजन्य कर्मों का वर्णन करते हैं। इसमें बताया गया है कि शान्ति, संयम, तपस्या, पवित्रता, क्षमा, सत्यता, ज्ञान और धार्मिकता जैसे गुण ब्राह्मण के सहज स्वभाव से उत्पन्न होते हैं।
श्लोक:
शमो दमस्तपः शौचं क्षान्तिरार्जवमेव च ।
ज्ञानं विज्ञानमास्तिक्यं ब्रह्मकर्म स्वभावजम् ॥४२॥
Transliteration:
śhamo damas tapaḥ śhauchaṁ kṣhāntir ārjavam eva cha
jñānaṁ vijñānam āstikyaṁ brahma-karma svabhāva-jam
शान्तिप्रियता, आत्मसंयम, तपस्या, पवित्रता, सहिष्णुता, सत्यनिष्ठा, ज्ञान, विज्ञान तथा धार्मिकता - ये सारे स्वाभाविक गुण हैं, जिनके द्वारा ब्राह्मण कर्म करते हैं।
Meaning:
Peacefulness, self-control, austerity, purity, tolerance, honesty, knowledge, wisdom, and faith in God-these are the natural qualities by which the Brāhmaṇas perform their duties.
यहाँ भगवान श्रीकृष्ण ब्राह्मणों के स्वभावजन्य कर्मों की व्याख्या करते हैं। ब्राह्मण वह होता है, जो मानसिक रूप से स्थिर, शांत और आत्मसंयमी हो। वह इन्द्रिय-निग्रह करता है, सत्य का पालन करता है और जीवन को तपस्या तथा पवित्रता से युक्त रखता है। उसमें क्षमा और सरलता होती है। वह धर्म, शास्त्र और ईश्वर के प्रति दृढ़ श्रद्धा रखता है। ‘ज्ञान’ से तात्पर्य सैद्धांतिक समझ से है, जबकि ‘विज्ञान’ का अर्थ है - उस ज्ञान को आचरण में लाना। इस प्रकार, ब्राह्मण का जीवन केवल अध्ययन तक सीमित नहीं होता, बल्कि वह अपनी आचरणशीलता से समाज में धर्म, सत्य और ज्ञान का प्रसार करता है।
In this verse, Lord Krishna describes the natural duties of the Brāhmaṇas. A true Brāhmaṇa is calm, self-controlled, disciplined, pure, forgiving, straightforward, and devoted to spiritual knowledge and realization. "Jñāna" refers to theoretical understanding of spiritual truth, while "Vijñāna" means practical realization through experience. Faith in the divine (Āstikyam) signifies acceptance of the Supreme Truth and the authority of the Vedas. Thus, the life of a Brāhmaṇa is meant for guiding society toward righteousness, wisdom, and devotion to God through purity of thought and action.
एक टिप्पणी भेजें