Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 43 में भगवान श्रीकृष्ण क्षत्रिय के स्वभावजन्य कर्मों का वर्णन करते हैं। इसमें बताया गया है कि वीरता, शक्ति, धैर्य, उदारता और नेतृत्व क्षमता क्षत्रिय के सहज गुण हैं।
श्लोक:
शौर्यं तेजो धृतिर्दाक्ष्यं युद्धे चाप्यपलायनम् ।
दानमीश्वरभावश्च क्षात्रं कर्म स्वभावजम् ॥४३॥
Transliteration:
śhauryaṁ tejo dhṛitir dākṣhyaṁ yuddhe chāpy apalāyanam
dānam īśhvara-bhāvaśh cha kṣhātraṁ karma svabhāva-jam
वीरता, शक्ति, संकल्प, दक्षता, युद्ध में धैर्य, उदारता तथा नेतृत्व - ये क्षत्रियों के स्वाभाविक गुण हैं।
Meaning:
Valor, strength, determination, resourcefulness, courage in battle, generosity, and leadership-these are the natural qualities of work for the Kṣhatriyas.
भगवान श्रीकृष्ण इस श्लोक में क्षत्रिय धर्म के गुणों को स्पष्ट करते हैं। क्षत्रिय समाज के रक्षक और न्याय के पालक होते हैं। उनमें वीरता (शौर्य) और तेज (आत्मबल एवं उत्साह) स्वाभाविक रूप से होता है। ‘धृति’ का अर्थ है कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और संकल्प बनाए रखना। ‘दाक्ष्यं’ से आशय है प्रशासनिक दक्षता और निर्णय क्षमता। क्षत्रिय को युद्ध में कभी पलायन नहीं करना चाहिए; उसे धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति देने में संकोच नहीं होता। वे उदार और दानशील होते हैं तथा समाज का नेतृत्व करते हैं। ‘ईश्वरभाव’ से तात्पर्य है कि वे अपने अनुयायियों का कल्याण करने वाले होते हैं, न कि अत्याचारी। इन गुणों से युक्त व्यक्ति क्षत्रिय कहलाता है और वही समाज की रक्षा कर सकता है।
In this verse, Lord Krishna describes the natural duties of the Kṣhatriyas, the warrior and administrative class. A Kṣhatriya embodies valor and power, showing determination and courage even amidst adversity. “Dākṣhya” signifies skill and efficiency in managing responsibilities and protecting the people. True warriors never flee from righteous battles; instead, they fight for justice and uphold dharma. Their generosity reflects a noble spirit, and “Īśhvara-bhāva” means their sense of responsibility as protectors and leaders, not as tyrants. Thus, a Kṣhatriya’s life is dedicated to courage, sacrifice, and the welfare of society under divine guidance.
एक टिप्पणी भेजें