Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 45 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वाभाविक कर्मों को निष्ठा से करते हुए सिद्धि प्राप्त कर सकता है। स्वकर्म के पालन से ही आत्मिक उन्नति और मोक्ष संभव है।
श्लोक:
स्वे स्वे कर्मण्यभिरतः संसिद्धिं लभते नरः ।
स्वकर्मनिरतः सिद्धिं यथा विन्दति तच्छृणु ॥४५॥
Transliteration:
sve sve karmaṇy abhirataḥ sansiddhiṁ labhate naraḥ
sva-karma-nirataḥ siddhiṁ yathā vindati tach chhṛiṇu
अपने-अपने कर्म के गुणों का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति सिद्ध हो सकता है। अब तुम मुझसे सुनो कि यह किस प्रकार किया जा सकता है।
Meaning:
By being devoted to one’s own natural duties, a person attains perfection. Now hear from Me how one achieves such perfection through the performance of one’s prescribed duties.
भगवान् यहाँ यह समझा रहे हैं कि मनुष्य को अपने स्वाभाविक कर्मों में निष्ठा रखनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति का जन्म विशेष गुणों और प्रवृत्तियों के साथ हुआ है। जब कोई व्यक्ति अपने स्वभाव के अनुसार कर्म करता है और उस कार्य में पूर्ण निष्ठा से लगा रहता है, तो वह धीरे-धीरे सिद्धि को प्राप्त करता है।
कर्म करने का अर्थ केवल भौतिक लाभ पाना नहीं है, बल्कि अपने कर्तव्य को ईश्वर की सेवा के रूप में देखना है। जब मनुष्य अपने कर्मों को भगवान् को समर्पित करता है और निष्काम भाव से कार्य करता है, तब उसका कर्म धीरे-धीरे योग का रूप ले लेता है। यही कर्मयोग है।
अतः किसी अन्य के कर्म की अपेक्षा अपने स्वधर्म का पालन अधिक कल्याणकारी है, क्योंकि अपने स्वभाव के अनुसार किया गया कर्म मन और आत्मा दोनों को शुद्ध करता है।
Here Lord Krishna explains that one can attain perfection by sincerely performing one’s own duties according to one’s nature. Every person is born with particular tendencies and abilities, and when one works in harmony with one’s natural disposition, perfection is gradually achieved.
The goal of work is not merely material success but spiritual advancement. When a person performs their duties as an offering to God, free from selfish motives, such work becomes a form of yoga - karma-yoga.
Therefore, it is better to perform one’s own duties imperfectly than to imitate another’s duties perfectly. Acting according to one’s nature purifies the heart and leads to ultimate perfection.
एक टिप्पणी भेजें