Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 50 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को बताते हैं कि जिस प्रकार सिद्धि प्राप्त व्यक्ति ब्रह्म की परम अवस्था को प्राप्त करता है, उसी प्रकार शुद्ध कृष्णभावनामृत में स्थित व्यक्ति परम ज्ञान और परम सिद्धि प्राप्त करता है।
श्लोक:
सिद्धिं प्राप्तो यथा ब्रह्म तथाप्नोति निबोध मे ।
समासेनैव कौन्तेय निष्ठा ज्ञानस्य या परा ॥५०॥
Transliteration:
siddhiṁ prāpto yathā brahma tathāpnoti nibodha me
samāsenaiva kaunteya niṣhṭhā jñānasya yā parā
हे कुन्तीपुत्र! जिस तरह इस सिद्धि को प्राप्त हुआ व्यक्ति परम सिद्धावस्था अर्थात् ब्रह्म को, जो सर्वोच्च ज्ञान की अवस्था है, प्राप्त करता है, उसका मैं संक्षेप में तुमसे वर्णन करूँगा, उसे तुम जानो।
Meaning:
O son of Kunti, just as a person who attains perfection reaches the supreme state of Brahman, the highest stage of knowledge, I shall briefly describe it to you; know this.
भगवान् अर्जुन को बताते हैं कि किस तरह कोई व्यक्ति केवल अपने वृत्तिपरक कार्य में लग कर परम सिद्धावस्था को प्राप्त कर सकता है, यदि यह कार्य भगवान् के लिए किया गया हो। यदि मनुष्य अपने कर्म के फल को परमेश्वर की तुष्टि के लिए ही त्याग देता है, तो उसे ब्रह्म की चरम अवस्था प्राप्त हो जाती है। यह आत्म-साक्षात्कार की विधि है। ज्ञान की वास्तविक सिद्धि शुद्ध कृष्णभावनामृत प्राप्त करने में है, इसका वर्णन अगले श्लोकों में किया गया है।
The Lord explains to Arjuna how a person can attain the supreme perfection (siddhi) even while performing ordinary duties, provided the actions are executed for the satisfaction of the Supreme. By renouncing attachment to the fruits of action and dedicating them to the pleasure of God, one reaches the ultimate state of Brahman, the highest stage of knowledge. This is the method of self-realization. True perfection in knowledge is realized by achieving pure Krishna consciousness, which is elaborated in the following verses.
और नया
पुराने
एक टिप्पणी भेजें