Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 61 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को बताते हैं कि परमेश्वर प्रत्येक जीव के हृदय में स्थित होकर माया से निर्मित यंत्र में सवार जीवों को उनके कर्मों के अनुसार घुमा रहे हैं।
श्लोक:
ईश्वरः सर्वभूतानां हृद्देशेऽर्जुन तिष्ठति ।
भ्रामयन्सर्वभूतानि यन्त्रारूढानि मायया ॥६१॥
Transliteration:
īśhvaraḥ sarva-bhūtānāṁ hṛid-deśhe ‘rjuna tiṣhṭhati
bhrāmayan sarva-bhūtāni yantrārūḍhāni māyayā
हे अर्जुन! परमेश्वर प्रत्येक जीव के हृदय में स्थित हैं और भौतिक शक्ति से निर्मित यन्त्र में सवार की भाँति बैठे समस्त जीवों को अपनी माया से घुमा (भरमा) रहे हैं।
Meaning:
O Arjuna, the Supreme Lord resides in the hearts of all living beings, and by His divine illusory energy (maya), He causes them to revolve as if mounted on a machine made of material energy.
अर्जुन परम ज्ञाता न था और लड़ने या न लड़ने का उसका निर्णय उसके क्षुद्र विवेक तक सीमित था। भगवान् कृष्ण ने उपदेश दिया कि जीवात्मा (व्यक्ति) ही सर्वेसर्वा नहीं है। भगवान् या स्वयं कृष्ण अन्तर्यामी परमात्मा रूप में हृदय में स्थित होकर जीव को निर्देश देते हैं। शरीर परिवर्तन होते ही जीव अपने विगत कर्मों को भूल जाता है, लेकिन परमात्मा जो भूत, वर्तमान तथा भविष्य का ज्ञाता है, उसके समस्त कार्यों का साक्षी रहता है। अतएव जीवों के सभी कार्यों का संचालन इसी परमात्मा द्वारा होता है। जीव जितना योग्य होता है, उतना ही पाता है और उस भौतिक शरीर द्वारा वहन किया जाता है, जो परमात्मा के निर्देश में भौतिक शक्ति द्वारा उत्पन्न किया जाता है। ज्योंही जीव को किसी विशेष प्रकार के शरीर में स्थापित कर दिया जाता है, वह शारीरिक अवस्था के अन्तर्गत कार्य करना प्रारम्भ कर देता है। अत्यधिक तेज मोटरकार में बैठा व्यक्ति कम तेज कार में बैठे व्यक्ति से अधिक तेज जाता है, भले ही जीव अर्थात् चालक एक ही क्यों न हो। इसी प्रकार परमात्मा के आदेश से भौतिक प्रकृति एक विशेष प्रकार के जीव के लिए एक विशेष शरीर का निर्माण करती है, जिससे वह अपनी पूर्व इच्छाओं के अनुसार कर्म कर सके। जीव स्वतन्त्र नहीं होता। मनुष्य को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह भगवान् से स्वतन्त्र है। व्यक्ति तो सदैव भगवान् के नियन्त्रण में रहता है। अतएव उसका कर्तव्य है कि वह शरणागत हो और अगले श्लोक का यही आदेश है।
Arjuna was not all-knowing, and his decision whether to fight or not was based on limited human reasoning. Lord Krishna explains that the living being is not the supreme controller. The Supreme Lord, as the indwelling Supersoul (Paramatma), resides in the heart of every living entity and directs their actions. When the soul changes bodies, it forgets past deeds, but the Paramatma, who knows the past, present, and future, remains the witness and director of all actions. The soul receives a body according to its previous desires and qualifications under divine supervision. Just as a driver moves faster or slower depending on the car he drives, the soul acts through the body provided by material nature under God’s direction. The living entity is never independent; he is always under the control of the Supreme Lord. Hence, his duty is to surrender to God which is precisely the instruction given in the next verse.
एक टिप्पणी भेजें