Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 62 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को आदेश देते हैं कि वह सम्पूर्ण भाव से परमेश्वर की शरण ले। ऐसा करने से उसे परम शांति और शाश्वत धाम प्राप्त होगा।
श्लोक:
तमेव शरणं गच्छ सर्वभावेन भारत ।
तत्प्रसादात्परां शान्तिं स्थानं प्राप्स्यसि शाश्वतम् ॥६२॥
Transliteration:
tam eva śharaṇaṁ gachchha sarva-bhāvena bhārata
tat-prasādāt parāṁ śhāntiṁ sthānaṁ prāpsyasi śhāśhvatam
हे भारत! सब प्रकार से उसी की शरण में जाओ। उसकी कृपा से तुम परम शान्ति को तथा परम नित्यधाम को प्राप्त करोगे।
Meaning:
O Bharata, surrender yourself completely unto Him in every way. By His grace, you will attain supreme peace and the eternal abode.
अतएव जीव को चाहिए कि प्रत्येक हृदय में स्थित भगवान् की शरण ले। इससे इस संसार के समस्त प्रकार के दुःखों से छुटकारा मिल जाएगा। ऐसी शरण पाने से मनुष्य न केवल इस जीवन के सारे कष्टों से छुटकारा पा सकेगा, अपितु अन्त में वह परमेश्वर के पास पहुँच जाएगा। वैदिक साहित्य में (ऋग्वेद १.२२.२०) दिव्य जगत् “तद्विष्णोः परमं पदम्” के रूप में वर्णित है। चूँकि सारी सृष्टि ईश्वर का राज्य है, अतएव इसकी प्रत्येक भौतिक वस्तु वास्तव में आध्यात्मिक है, लेकिन परमं पदम् विशेषतया नित्यधाम को बताता है, जो आध्यात्मिक आकाश या वैकुण्ठ कहलाता है।
भगवद्गीता के पन्द्रहवें अध्याय में कहा गया है “सर्वस्य चाहं हृदि सन्निविष्टः” भगवान् प्रत्येक जीव के हृदय में स्थित हैं। अतएव इस कथन कि मनुष्य अन्तः स्थित परमात्मा की शरण ले, का अर्थ है कि वह भगवान् कृष्ण की शरण ले। कृष्ण को पहले ही अर्जुन ने परम स्वीकार कर लिया है। दसवें अध्याय में उन्हें परम ब्रह्म परम धाम के रूप में स्वीकार किया जा चुका है। अर्जुन ने कृष्ण को भगवान् तथा समस्त जीवों के परम धाम के रूप में स्वीकार कर रखा है, इसलिए नहीं कि यह उसका निजी अनुभव है, वरन् इसलिए भी कि नारद, असित, देवल, व्यास जैसे महापुरुष इसके प्रमाण हैं।
Therefore, one should fully surrender to the Supreme Lord who resides within every living being’s heart. By doing so, one becomes free from all the sufferings of material life and ultimately attains the Supreme Abode. The Rig Veda (1.22.20) describes this divine realm as “tad viṣṇoḥ paramaṁ padam,” meaning the supreme abode of Lord Vishnu. Although the entire universe belongs to God and is thus spiritual in essence, the paramam padam especially refers to the eternal Vaikuntha realm, the transcendental spiritual sky.
In the fifteenth chapter of the Gita, Krishna says, “I am seated in everyone’s heart.” Hence, surrendering to the Supersoul within means surrendering to Krishna Himself. Arjuna had already accepted Krishna as the Supreme Being Parabrahman and Param Dhama not only from personal realization but also based on the authority of great sages such as Narada, Asita, Devala, and Vyasa.
एक टिप्पणी भेजें