Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 63 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को सर्वोच्च गोपनीय ज्ञान प्रदान करते हैं और उसे स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए कहते हैं कि वह अपने विवेक से विचार करे और फिर जैसा उचित लगे वैसा करे।
श्लोक:
इति ते ज्ञानमाख्यातं गुह्याद्गुह्यतरं मया ।
विमृश्यैतदशेषेण यथेच्छसि तथा कुरु ॥६३॥
Transliteration:
iti te jñānam ākhyātaṁ guhyād guhyataraṁ mayā
vimṛiśhyaitad aśheṣheṇa yathechchhasi tathā kuru
इस प्रकार मैंने तुम्हें गुह्यतर ज्ञान बतला दिया। इस पर पूरी तरह से मनन करो और तब जो चाहो सो करो।
Meaning:
Thus, I have explained to you this most confidential knowledge. Deliberate on it fully, and then do as you wish.
भगवान् ने पहले ही अर्जुन को ब्रह्मभूत ज्ञान बतला दिया है। जो इस ब्रह्मभूत अवस्था में होता है, वह प्रसन्न रहता है, न तो वह शोक करता है, न किसी वस्तु की कामना करता है। ऐसा गुह्यज्ञान के कारण होता है। कृष्ण परमात्मा का ज्ञान भी प्रकट करते हैं। यह ब्रह्मज्ञान भी है, लेकिन यह उससे श्रेष्ठ है।
यहाँ पर यथेच्छसि तथा कुरु- “जैसी इच्छा हो वैसा करो”- यह सूचित करता है कि ईश्वर जीव की यत्किंचित स्वतन्त्रता में हस्तक्षेप नहीं करता। भगवद्गीता में भगवान् ने सभी प्रकार से यह बतलाया है कि कोई अपनी जीवन दशा को किस प्रकार अच्छी बना सकता है। अर्जुन को उनका सर्वश्रेष्ठ उपदेश यह है कि हृदय में आसीन परमात्मा की शरणागत हुआ जाए। सही विवेक से मनुष्य को परमात्मा के आदेशानुसार कर्म करने के लिए तैयार होना चाहिए। इससे मनुष्य निरन्तर कृष्णभावनामृत में स्थित हो सकेगा, जो मानव जीवन की सर्वोच्च सिद्धि है।
अर्जुन को भगवान् प्रत्यक्षतः युद्ध करने का आदेश दे रहे हैं। भगवत् शरणागत होना जीवों के सर्वाधिक हित में है। इसमें परमेश्वर का कोई हित नहीं है। शरणागत होने के पूर्व जहाँ तक बुद्धि काम करे मनुष्य को इस विषय पर मनन करने की छूट मिली है और भगवान् के आदेश को स्वीकार करने की यही सर्वोत्तम विधि है। ऐसा आदेश कृष्ण के प्रामाणिक प्रतिनिधिस्वरूप गुरु के माध्यम से भी प्राप्त होता है।
Lord Krishna has already explained to Arjuna the knowledge of the Brahma-bhuta state, where one neither laments nor desires and remains ever joyful. This confidential knowledge includes understanding the Supersoul and the ultimate truth beyond Brahman.
The phrase “yatheckhasi tatha kuru” (“do as you wish”) demonstrates that God does not interfere with a living being’s minute independence. Throughout the Bhagavad Gita, the Lord instructs how one can elevate his life and attain perfection. His highest advice to Arjuna is to surrender to the Supersoul within the heart and act according to divine will. By doing so, one remains firmly fixed in Krishna consciousness the ultimate perfection of human life.
Here, Krishna is directly ordering Arjuna to fight, not for His own benefit but for Arjuna’s and humanity’s welfare. Before surrendering, a person is given full freedom to deliberate and decide, and then accept divine instruction. Such divine guidance is also received through Krishna’s bona fide representative, the spiritual master.
एक टिप्पणी भेजें