Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 65 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को प्रेमपूर्वक उपदेश देते हैं कि वह सदैव उनका चिन्तन करे, उनका भक्त बने, उनकी पूजा करे और उन्हें नमस्कार करे इस प्रकार वह निश्चित रूप से भगवान के पास पहुँचेगा।
श्लोक:
मन्मना भव मद्भक्तो मद्याजी मां नमस्कुरु ।
मामेवैष्यसि सत्यं ते प्रतिजाने प्रियोऽसि मे ॥६५॥
Transliteration:
man-manā bhava mad-bhakto mad-yājī māṁ namaskuru
mām evaiṣhyasi satyaṁ te pratijāne priyo ‘si me
सदैव मेरा चिन्तन करो, मेरे भक्त बनो, मेरी पूजा करो और मुझे नमस्कार करो। इस प्रकार तुम निश्चित रूप से मेरे पास आओगे। मैं तुम्हें वचन देता हूँ, क्योंकि तुम मेरे परम प्रिय मित्र हो।
Meaning:
Always think of Me, become My devotee, worship Me, and offer your obeisances to Me. Thus, you will certainly come to Me. I promise you this because you are My very dear friend.
ज्ञान का गुह्यतम अंश है कि मनुष्य कृष्ण का शुद्ध भक्त बने, सदैव उन्हीं का चिन्तन करे और उन्हीं के लिए कर्म करे। व्यावसायिक ध्यानी बनना ठीक नहीं। जीवन को इस प्रकार ढालना चाहिए कि कृष्ण का चिन्तन करने का सदा अवसर प्राप्त हो। मनुष्य इस प्रकार कर्म करे कि उसके सारे नित्य कर्म कृष्ण के लिए हों। वह अपने जीवन को इस प्रकार व्यवस्थित करे कि चौबीसों घण्टे कृष्ण का ही चिन्तन करता रहे और भगवान् की यह प्रतिज्ञा है कि जो इस प्रकार कृष्णभावनामय होगा, वह निश्चित रूप से कृष्णधाम को जाएगा, जहाँ वह साक्षात् कृष्ण के सान्निध्य में रहेगा। यह गुह्यतम ज्ञान अर्जुन को इसीलिए बताया गया, क्योंकि वह कृष्ण का प्रिय मित्र (सखा) है। जो कोई भी अर्जुन के पथ का अनुसरण करता है, वह कृष्ण का प्रिय सखा बनकर अर्जुन जैसी ही सिद्धि प्राप्त कर सकता है।
ये शब्द इस बात पर बल देते हैं कि मनुष्य को अपना मन उस कृष्ण पर एकाग्र करना चाहिए, जो दोनों हाथों से वंशी धारण किये, सुन्दर मुखवाले तथा अपने बालों में मोर पंख धारण किये हुए साँवले बालक के रूप में हैं। कृष्ण का वर्णन ब्रह्मसंहिता तथा अन्य ग्रंथों में पाया जाता है। मनुष्य को परम ईश्वर के आदि रूप कृष्ण पर अपने मन को एकाग्र करना चाहिए। उसे अपने मन को भगवान् के अन्य रूपों की ओर नहीं मोड़ना चाहिए। भगवान् के नाना रूप हैं, यथा विष्णु, नारायण, राम, वराह आदि। किन्तु भक्त को चाहिए कि अपने मन को उस एक रूप पर केन्द्रित करे, जो अर्जुन के समक्ष था। कृष्ण के रूप पर मन की यह एकाग्रता ज्ञान का गुह्यतम अंश है, जिसका प्रकटीकरण अर्जुन के लिए किया गया, क्योंकि वह कृष्ण का अत्यन्त प्रिय सखा है।
The most confidential part of knowledge is that one should become a pure devotee of Krishna, constantly thinking of Him and acting only for His pleasure. One should not become a professional meditator but shape life in such a way that he always has the opportunity to think of Krishna. Every action should be performed for Krishna, making life completely centered on Him. The Lord promises that one who becomes Krishna conscious in this way will certainly reach His eternal abode and dwell with Him personally.
This most confidential knowledge was revealed to Arjuna because he was the Lord’s dear friend. Anyone who follows Arjuna’s path becomes a beloved friend of Krishna and attains the same perfection.
These words emphasize that one should concentrate the mind upon that very form of Krishna the beautiful, dark-skinned boy with a peacock feather in His hair and a flute in His hands as described in the Brahma-samhita and other scriptures. The mind should be fixed on the original Supreme Personality of Godhead, Krishna Himself, and not diverted to His other forms such as Vishnu, Narayana, Rama, or Varaha. Fixing the mind on the personal form of Krishna is the essence of this most confidential knowledge revealed to Arjuna, the Lord’s dearest friend.

एक टिप्पणी भेजें