🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 66 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 66

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 66

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 66 में भगवान श्रीकृष्ण जीवन का परम सत्य बताते हैं - सभी प्रकार के धर्मों और कर्तव्यों को त्यागकर केवल उनकी शरण में आने से मनुष्य समस्त पापों से मुक्त होकर मुक्ति प्राप्त करता है।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-66
श्लोक:
सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज ।
अहं त्वां सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुचः ॥६६॥

Transliteration:
sarva-dharmān parityajya mām ekaṁ śharaṇaṁ vraja
ahaṁ tvāṁ sarva-pāpebhyo mokṣhayiṣhyāmi mā śhuchaḥ

अर्थ:

समस्त प्रकार के धर्मों का परित्याग करो और मेरी शरण में आओ। मैं समस्त पापों से तुम्हारा उद्धार कर दूँगा। डरो मत।

Meaning:
Abandon all varieties of religion and simply surrender unto Me. I shall deliver you from all sinful reactions. Do not fear.

तात्पर्य:

भगवान् ने अनेक प्रकार के ज्ञान तथा धर्म की विधियाँ बताई हैं- परब्रह्म का ज्ञान, परमात्मा का ज्ञान, अनेक प्रकार के आश्रमों तथा वर्णों का ज्ञान, संन्यास का ज्ञान, अनासक्ति, इन्द्रिय तथा मन का संयम, ध्यान आदि का ज्ञान। उन्होंने अनेक प्रकार से नाना प्रकार के धर्मों का वर्णन किया है।
अब, भगवद्गीता का सार प्रस्तुत करते हुए भगवान् कहते हैं कि हे अर्जुन! अभी तक बताई गई सारी विधियों का परित्याग करके, अब केवल मेरी शरण में आओ। इस शरणागति से वह समस्त पापों से बच जाएगा, क्योंकि भगवान् स्वयं उसकी रक्षा का वचन दे रहे हैं।
सातवें अध्याय में यह कहा गया था कि वही कृष्ण की पूजा कर सकता है, जो सारे पापों से मुक्त हो गया हो। इस प्रकार कोई यह सोच सकता है कि समस्त पापों से मुक्त हुए बिना कोई शरणागति नहीं पा सकता है। ऐसे सन्देह के लिए यहाँ यह कहा गया है कि कोई समस्त पापों से मुक्त न भी हो तो केवल श्रीकृष्ण के शरणागत होने पर स्वतः मुक्त कर दिया जाता है।
पापों से मुक्त होने के लिए कठोर प्रयास करने की कोई आवश्यकता नहीं है। मनुष्य को बिना झिझक के कृष्ण को समस्त जीवों के रक्षक के रूप में स्वीकार कर लेना चाहिए। उसे चाहिए कि श्रद्धा तथा प्रेम से उनकी शरण ग्रहण करे।

The Supreme Lord has elaborated on many kinds of knowledge and paths of religion knowledge of the Supreme Brahman, the Supersoul, various orders and stages of life, renunciation, detachment, control of the mind and senses, and meditation. After explaining all these, Lord Krishna now summarizes the essence of the Bhagavad Gita: “O Arjuna, give up all these varieties of duties and just surrender unto Me.”
By such complete surrender, one is freed from all sins because the Lord Himself promises protection. In Chapter Seven, Krishna declared that only a person freed from sin can engage in His pure devotion. Here, He clarifies that even if one is not yet purified from all sins, by surrendering unto Him with faith and love, he becomes purified automatically.
There is no need for strenuous effort to become sinless before surrendering; surrender itself destroys all sin. One should therefore, without hesitation, accept Krishna as the ultimate protector of all beings and take shelter of Him with full faith and devotion.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने