Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 67 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को यह निर्देश देते हैं कि इस परम गूढ़ ज्ञान को कभी भी उन लोगों को न बताएं जो तपस्वी नहीं हैं, भक्तिभाव से रहित हैं, या जो स्वयं भगवान से द्वेष रखते हैं।
श्लोक:
इदं ते नातपस्काय नाभक्ताय कदाचन ।
न चाशुश्रूषवे वाच्यं न च मां योऽभ्यसूयति ॥६७॥
Transliteration:
idaṁ te nātapaskāya nābhaktāya kadāchana
na chāśhuśhrūṣhave vāchyaṁ na cha māṁ yo ‘bhyasūyati
यह गुह्यज्ञान उनको कभी भी न बताया जाय, जो न तो संयमी हैं, न एकनिष्ठ, न भक्ति में रत हैं, न ही उसे, जो मुझसे द्वेष करता हो।
Meaning:
This confidential knowledge should never be spoken to one who is not austere, not devoted, not engaged in service, or who envies Me.
जिन लोगों ने तपस्यामय धार्मिक अनुष्ठान नहीं किये, जिन्होंने कृष्णभावनामृत में भक्ति का कभी प्रयत्न नहीं किया, जिन्होंने किसी शुद्धभक्त की सेवा नहीं की तथा विशेषतया जो लोग कृष्ण को केवल ऐतिहासिक पुरुष मानते हैं, या जो कृष्ण की महानता से द्वेष रखते हैं, उन्हें यह परम गुह्यज्ञान नहीं बताना चाहिए।
लेकिन कभी-कभी यह देखा जाता है कि कृष्ण से द्वेष रखने वाले आसुरी पुरुष भी कृष्ण की पूजा भिन्न प्रकार से करते हैं और व्यवसाय चलाने के लिए भगवद्गीता का प्रवचन करने का धंधा अपना लेते हैं। लेकिन जो सचमुच कृष्ण को जानने का इच्छुक हो उसे भगवद्गीता के ऐसे भाष्यों से बचना चाहिए। वास्तव में कामी लोग भगवद्गीता के प्रयोजन को नहीं समझ पाते।
यदि कोई कामी न भी हो और वैदिक शास्त्रों द्वारा आदिष्ट नियमों का दृढ़तापूर्वक पालन करता हो, लेकिन यदि वह भक्त नहीं है, तो वह कृष्ण को नहीं समझ सकता। और यदि वह अपने को कृष्णभक्त बताता है, लेकिन कृष्णभावनाभावित कार्यकलापों में रत नहीं रहता, तब भी वह कृष्ण को नहीं समझ पाता।
ऐसे बहुत से लोग हैं, जो भगवान् से इसलिए द्वेष रखते हैं, क्योंकि उन्होंने भगवद्गीता में कहा है कि वे परम हैं और कोई न तो उनसे बढ़कर, न उनके समान है। ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं, जो कृष्ण से द्वेष रखते हैं। ऐसे लोगों को भगवद्गीता नहीं सुनाना चाहिए, क्योंकि वे उसे समझ नहीं पाते। श्रद्धाविहीन लोग भगवद्गीता तथा कृष्ण को नहीं समझ पाएँगे। शुद्धभक्त से कृष्ण को समझे बिना किसी को भगवद्गीता की टीका करने का साहस नहीं करना चाहिए।
Those who have not performed austerities, who have never tried to cultivate devotion to Krishna, who have not rendered service to a pure devotee, and especially those who consider Krishna merely a historical figure or envy His greatness, should never be instructed in this supreme confidential knowledge.
Sometimes it is seen that even envious, demoniac persons preach the Bhagavad Gita for material profit or prestige. One who sincerely desires to know Krishna should avoid such commentaries. Lusty persons, or those motivated by material desires, cannot grasp the true purpose of the Gita.
Even if a person follows Vedic injunctions and moral codes, without genuine devotion he cannot understand Krishna. And even if one claims to be a devotee but is not engaged in pure devotional activities, he still cannot understand Him.
Many people envy Krishna because He declares that He is the Supreme Personality of Godhead, unequalled and unsurpassed. Such envious people should not be given the Gita’s teachings, as they will not comprehend them. Without faith and guidance from a pure devotee, no one can truly understand the Bhagavad Gita or Krishna Himself.
एक टिप्पणी भेजें