🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 68 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 68

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 68

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 68 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो व्यक्ति इस परम गूढ़ ज्ञान को अपने भक्तों में प्रचार करता है, वह परम भक्ति को प्राप्त करता है और अंततः उनके धाम को जाता है।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-68
श्लोक:
य इदं परमं गुह्यं मद्भक्तेष्वभिधास्यति ।
भक्तिं मयि परां कृत्वा मामेवैष्यत्यसंशयः ॥६८॥

Transliteration:
ya idaṁ paramaṁ guhyaṁ mad-bhakteṣhv abhidhāsyati
bhaktiṁ mayi parāṁ kṛitvā mām evaiṣhyaty asanśhayaḥ

अर्थ:

जो व्यक्ति भक्तों को यह परम रहस्य बताता है, वह शुद्धभक्ति को प्राप्त करेगा और अन्त में वह मेरे पास वापस आएगा।

Meaning:
He who teaches this most confidential knowledge to My devotees attains pure devotional service and ultimately comes to Me, without doubt.

तात्पर्य:

सामान्यतः यह उपदेश दिया जाता है कि केवल भक्तों के बीच में भगवद्गीता की विवेचना की जाय, क्योंकि जो लोग भक्त नहीं हैं, वे न तो कृष्ण को समझेंगे, न ही भगवद्गीता को। जो लोग कृष्ण को तथा भगवद्गीता को यथारूप में स्वीकार नहीं करते, उन्हें मनमाने ढंग से भगवद्गीता की व्याख्या करने का प्रयत्न करने का अपराध मोल नहीं लेना चाहिए।
भगवद्गीता की विवेचना उन्हीं से की जाय, जो कृष्ण को भगवान् के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार हों। यह एकमात्र भक्तों का विषय है, दार्शनिक चिन्तकों का नहीं। लेकिन जो कोई भी भगवद्गीता को यथारूप में प्रस्तुत करने का सच्चे मन से प्रयास करता है, वह भक्ति के कार्यकलापों में प्रगति करता है और शुद्ध भक्तिमय जीवन को प्राप्त होता है।
ऐसी शुद्धभक्ति के फलस्वरूप उसका भगवद्धाम जाना ध्रुव है।

It is generally advised that the Bhagavad Gita should only be discussed among devotees, for non-devotees cannot truly understand Krishna or the Gita. Those who do not accept Krishna and His teachings as they are should not attempt to interpret the Gita according to their whims, as it leads to offense.
The Bhagavad Gita should be explained only to those willing to accept Krishna as the Supreme Personality of Godhead. It is meant solely for the devotees, not for dry philosophers or speculators.
However, anyone who sincerely endeavors to present the Gita as it is, without distortion, naturally makes progress in the path of devotional service and attains pure devotion to Krishna.
As a result of such pure devotion, his return to the spiritual world the abode of the Lord is certain and inevitable.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने