Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 69 में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि इस संसार में उससे बढ़कर कोई प्रिय भक्त या सेवक नहीं है जो इस परम रहस्य को भक्तों में प्रचार करता है।
श्लोक:
न च तस्मान्मनुष्येषु कश्चिन्मे प्रियकृत्तमः ।
भविता न च मे तस्मादन्यः प्रियतरो भुवि ॥६९॥
Transliteration:
na cha tasmān manuṣhyeṣhu kaśhchin me priya-kṛittamaḥ
bhavitā na cha me tasmād anyaḥ priyataro bhuvi
इस संसार में उसकी अपेक्षा कोई अन्य सेवक न तो मुझे अधिक प्रिय है और न कभी होगा।
Meaning:
There is no servant in this world more dear to Me than he, nor will there ever be one more dear.
भगवान श्रीकृष्ण यहाँ स्पष्ट रूप से कहते हैं कि जो भक्त भगवद्गीता के इस परम रहस्य को भक्तों के बीच प्रचार करता है, उससे प्रिय उनके लिए कोई अन्य नहीं है। ऐसा व्यक्ति भगवान का सच्चा प्रतिनिधि होता है, क्योंकि वह लोगों को उनके वास्तविक कर्तव्य भगवान के प्रति भक्ति की ओर प्रेरित करता है।
जो भगवद्गीता के संदेश को यथारूप में प्रचारित करता है, वह वास्तव में भगवान की सबसे प्रिय सेवा में संलग्न होता है। ऐसे व्यक्ति को भगवान स्वयं अपना अत्यंत प्रिय भक्त मानते हैं, क्योंकि वह भगवान के कार्य को आगे बढ़ाता है जीवात्माओं को मोक्ष के मार्ग पर लाना।
Lord Krishna declares that no human being is more dear to Him than the one who teaches this supreme secret of the Bhagavad Gita to others. Such a person becomes the most intimate servant of the Lord, for he spreads divine knowledge and devotion among the devotees.
One who propagates the true message of the Gita acts as Krishna’s direct representative on earth. His service is the highest form of devotion, for it assists others in awakening their relationship with the Supreme Lord.
Therefore, no one in the entire world can ever be more beloved to Krishna than such a preacher of divine wisdom, now or in the future.
एक टिप्पणी भेजें