Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 70 में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि जो भक्त इस पवित्र संवाद का अध्ययन करता है, वह ज्ञानयज्ञ के माध्यम से उनकी पूजा करता है।
श्लोक:
अध्येष्यते च य इमं धर्म्यं संवादमावयोः ।
ज्ञानयज्ञेन तेनाहमिष्टः स्यामिति मे मतिः ॥७०॥
Transliteration:
adhyeṣhyate cha ya imaṁ dharmyaṁ saṁvādam āvayoḥ
jñāna-yajñena tenāham iṣhṭaḥ syām iti me matiḥ
और मैं घोषित करता हूँ कि जो हमारे इस पवित्र संवाद का अध्ययन करता है, वह अपनी बुद्धि से मेरी पूजा करता है।
Meaning:
And I declare that he who studies this sacred dialogue between us worships Me by the sacrifice of wisdom.
भगवान श्रीकृष्ण इस श्लोक में कहते हैं कि जो भक्त भगवद्गीता का श्रद्धापूर्वक अध्ययन करता है, वह वास्तव में ज्ञानयज्ञ करता है- अर्थात् ज्ञान के माध्यम से भगवान की आराधना करता है।
ज्ञानयज्ञ का अर्थ है अपने मन, बुद्धि और हृदय से भगवान के दिव्य संदेश को समझना, मनन करना और जीवन में उतारना। ऐसा अध्ययन केवल बौद्धिक नहीं होता, बल्कि यह भक्तिमय होता है- जिसमें अध्ययनकर्ता भगवान के वचनों में भक्ति और विश्वास रखता है।
इस प्रकार भगवद्गीता का अध्ययन कोई सामान्य क्रिया नहीं है; यह स्वयं भगवान की पूजा के समान है। जो व्यक्ति श्रद्धा और समर्पण के साथ गीता का पाठ करता है, वह सीधे-सीधे भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करता है।
Lord Krishna declares that whoever studies this sacred dialogue between Him and Arjuna worships Him through the sacrifice of knowledge (jñānayajña).
This means that studying the Bhagavad Gita is not merely an act of learning but an act of devotion. By contemplating the divine teachings, the devotee engages in mental worship, offering his intellect and understanding as sacrifice to the Supreme Lord.
Thus, the sincere study of this divine scripture is itself a sacred form of worship, and Krishna becomes pleased with such a devotee who approaches the Gita with reverence and faith.
एक टिप्पणी भेजें