Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 76 में संजय बताते हैं कि जब वे भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच हुई इस अद्भुत और पवित्र वार्ता को बार-बार स्मरण करते हैं, तो उनका हृदय आनंद और रोमांच से भर उठता है।
श्लोक:
राजन्संस्मृत्य संस्मृत्य संवादमिममद्भुतम् ।
केशवार्जुनयोः पुण्यं हृष्यामि च मुहुर्मुहुः ॥७६॥
Transliteration:
rājan sansmṛitya sansmṛitya saṁvādam imam adbhutam
keśhavārjunayoḥ puṇyaṁ hṛiṣhyāmi cha muhur muhuḥ
हे राजन्! जब मैं कृष्ण तथा अर्जुन के मध्य हुई इस आश्चर्यजनक तथा पवित्र वार्ता का बारम्बार स्मरण करता हूँ, तो प्रति क्षण आह्लाद से गद्गद् हो उठता हूँ।
Meaning:
O King! As I repeatedly recall this wondrous and sacred conversation between Lord Krishna and Arjuna, I rejoice again and again with great delight and ecstasy.
भगवद्गीता का ज्ञान इतना दिव्य है कि जो भी अर्जुन तथा कृष्ण के संवाद को जान लेता है, वह पुण्यात्मा बन जाता है और इस वार्तालाप को भूल नहीं सकता। आध्यात्मिक जीवन की यह दिव्य स्थिति है। दूसरे शब्दों में, जब कोई गीता को सही स्रोत से अर्थात् प्रत्यक्षतः कृष्ण से सुनता है, तो उसे पूर्ण कृष्णभावनामृत प्राप्त होता है। कृष्णभावनामृत का फल यह होता है कि वह अत्यधिक प्रबुद्ध हो उठता है और जीवन का भोग आनन्द सहित कुछ काल तक नहीं, अपितु प्रत्येक क्षण करता है।
The knowledge of the Bhagavad Gita is so divine that whoever truly understands the conversation between Krishna and Arjuna becomes a pious soul and can never forget it. This is the transcendental stage of spiritual realization. In other words, when one hears the Gita from the proper source — directly from Krishna or through His authentic representative — he attains full Krishna consciousness. The result of Krishna consciousness is that one becomes deeply enlightened and experiences bliss not just momentarily, but every moment of his life.
एक टिप्पणी भेजें