Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 77 में संजय बताते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण के उस अद्भुत और विराट रूप का स्मरण करते ही उनका हृदय बार-बार आश्चर्य और आनंद से भर उठता है।
श्लोक:
तच्च संस्मृत्य संस्मृत्य रूपमत्यद्भुतं हरेः ।
विस्मयो मे महान् राजन् हृष्यामि च पुनः पुनः ॥७७॥
Transliteration:
tach cha sansmṛitya sansmṛitya rūpam aty-adbhutaṁ hareḥ
vismayo ye mahān rājan hṛiṣhyāmi cha punaḥ punaḥ
हे राजन्! भगवान् कृष्ण के अद्भुत रूप का स्मरण करते ही मैं अधिकाधिक आश्चर्यचकित होता हूँ और पुनः पुनः हर्षित होता हूँ।
Meaning:
O King! Remembering again and again the astonishing form of Lord Krishna, I am filled with ever-increasing wonder and joy.
ऐसा प्रतीत होता है कि व्यास की कृपा से संजय ने भी अर्जुन को दिखाये गये कृष्ण के विराट रूप को देखा था। निस्सन्देह यह कहा जाता है कि इसके पूर्व भगवान् कृष्ण ने कभी ऐसा रूप प्रकट नहीं किया था। यह केवल अर्जुन को दिखाया गया था, लेकिन उस समय कुछ महान भक्त भी उसे देख सके थे तथा व्यास उनमें से एक थे। वे भगवान् के परम भक्तों में से हैं और कृष्ण के शक्त्यावेश अवतार माने जाते हैं। व्यास ने इसे अपने शिष्य संजय के समक्ष प्रकट किया, जिन्होंने अर्जुन को प्रदर्शित किये गये कृष्ण के उस अद्भुत रूप को स्मरण रखा और वे बारम्बार उसका आनन्द उठा रहे थे।
It appears that by the mercy of Vyasa, Sanjaya also witnessed the universal form of Lord Krishna that was shown to Arjuna. It is said that never before had Krishna revealed such a form. Although it was primarily shown to Arjuna, some great devotees, including Vyasa, were also able to see it. Vyasa, being an empowered incarnation and a pure devotee of the Lord, revealed this vision to his disciple Sanjaya. Sanjaya, remembering the marvelous and majestic form of Lord Krishna shown to Arjuna, felt immense joy and amazement again and again.
एक टिप्पणी भेजें